ग्राम पंचायत जर्वे में शासकीय महाविद्यालय बरपाली का रा.से.यो.सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) : शासकीय महाविद्यालय बरपाली कोरबा, संबद्ध अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर(छ ग) का राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 5.12.2024 से 11. 12.2024 तक ” मेरा युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल इंडिया के लिए युवा” थीम पर आयोजित किया जा रहा है इस शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे विकासखंड करतला जिला कोरबा में आयोजित किया जाएगा और शिविर में प्रतिदिन शिविर दिनचर्या के अनुरूप कार्यक्रम संपन्न होंगे ।

शिविर का उद्घाटन 5.12.2024 गुरुवार को अपराह्न 4:00 बजे मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम श्रीमती गनेशी कंवर सरपंच ग्राम पंचायत जर्वे की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तारा शर्मा प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बरपाली कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री यू एस कंवर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे ,डॉ. ए.के. सिंह ने उद्बोधन में मेरा युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल इंडिया के लिए युवा के थीम के बारे में शिविरार्थियों को अवगत कराया। प्राचार्य महोदया जी ने सभी युवाओं को सात दिवस अनुशासित रहने एवं अनुशासन से ही व्यक्तित्व निखरता है, और राष्ट्र के युवा ही भविष्य के निर्माता होते हैं करके मार्गदर्शन दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टी.एल.मिर्झा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री डी आर रात्रे,श्री अनूप कुमार पटेल सुश्री लक्ष्मी साहू ,श्री डी डी महंत ,श्री कोमलेश वैष्णव श्री अजय प्रजापति श्री अमर सिंह श्री रघुनाथ मरार श्री ओम प्रकाश उपस्थित रहे। रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद कुमार खाखा ने बताया कि रा.से.यो.सामान्य इकाई में कुल 50 शिविरार्थी सम्मिलित हुए हैं।

Latest News

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, संदिग्ध हालत में मिला शव

लोरमी : उप मुख्यमंत्री अरुण साव के विधानसभा इलाके मुंगेली जिले में बाघिन शावक की मौत का मामला सामने...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -