बिलासपुर (आधार स्तंभ) : शहर के मुख्य चौराहा नेहरू चौक में एक महिला ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने की सूचना डायल 112 की टीम को इवेंट प्राप्त हुई। आनन फानन में टीम मौके पर पहुंच कर महिला को समझाइश देकर सुरक्षित घर पहुंचा दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला शहर के मध्य नेहरू चौक में आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। सूचना प्राप्त होने पर डायल 112 टीम द्वारा इवेंट में तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटना स्थल नेहरू चौक पहुँचकर जहां एक महिला सड़क के बीच खड़ी होकर ट्रक के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी, जिसे पकड़कर सड़क के किनारे लाया गया समझाईश दी गई एवं उसके परिजनों से संपर्क कर घटना स्थल बुलाकर घटना की जानकारी देते हुए उनके परिजन के साथ सुरक्षित घर छोड़ा गया। जिसपर कॉलर एवं पीड़िता के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस एवं सिविल लाइन 112 के आरक्षक 737 रमेश देवांगन एवं चालक जितेंद्र कुमार सिविल लाईन ईगल-01 का धन्यवाद किया।