कोरबा(आधार स्तंभ) : सिविल लाइन थाना अंतर्गत पंप हाउस कालोनी एम. 368 चौकी सीएसईबी निवासी आशीष कुमार पर चाकू से हमला कर दिया गया।
दर्ज FIR के मुताबिक 26 जुलाई को करीब 11:35 बजे संतोष बरेठ के द्वारा उसे अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई और बोलने लगा कि मेरा क्या बिगाड लेगा,गाली देते हुए चाकू से पेट में मार दिया जिससे पेट में चोट लगा है। पीड़ित आशीष की रिपोर्ट पर संतोष बरेठ , जितेश साहू के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
इसी तरह दूसरे पक्ष से पंप हाउस कालोनी एम. 320 के पीछे झोपड़ी निवासी संतोष बरेठ ने रिपोर्ट लिखाया है कि 26 जुलाई को करीब 11:35 बजे गोविंद किराना दुकान के पास अमीन चिंकु उर्फ आशीष के द्वारा उसे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर बोला गया कि जो करना है कर लो हमारा क्या बिगाड़ लेगा, कहते हुये हाथ एवं मुक्के से मारे हैं और दोनो मिलकर जमीन में पटक दिये जिससे बाये हाथ व बाये पैर के घुटने में चोट आया है। संतोष बरेठ की रिपोर्ट पर अमीन, चिंकु उर्फ आशीष के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।