चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, कुछ अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भी हसदेव ताप विद्युत गृह के कुछ अधिकारियों के द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अधिकारियों का एक दल अपनी ड्यूटी के दौरान ही तत्कालीन मंत्री से मिलने गया था। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने गंभीर रूप अपनाया है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में कुछ अधिकारियों पर निर्वाचन आयोग की कड़ी कार्यवाही की गाज गिरे।

- Advertisement -

इस आशय की शिकायत निर्वाचन आयोग को कोसाबाड़ी निवासी ने करते हुए चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्न चिंह खड़ा करते हुए जांच की मांग की थी। निर्वाचन आयोग को लिखे गए पत्र में कुछ फोटोग्राफ भी संलग्न किए गए थे। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने तत्काल ही 24 नवंबर को इसकी जांच के लिए आदेश जारी किया।

सूत्रों के अनुसार जांच के संबंध में फोटोग्राफ में दिखाई दे रहे सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। स्पष्टीकरण मांगे जाने पर क्या सफाई दी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन स्थानीय स्तर पर जांच के बाद रिपोर्ट भेज दिए जाने की बात बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग अगर इनके स्पष्टीकरण से और जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुआ तो तय है कि कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

होली पर घर आए युवक की सड़क हादसे में मौत

जांजगीर-चांपा।' जिले में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -