करतला(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का वार्षिक पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह करतला मुख्यमार्ग में ग्राम सलिहाभांठा-नोनबिर्रा के पास स्थित जलाशय में सफ़लता पूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। अवगत हो कि छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का संगठन प्रति वर्ष इसी तरह के वार्षिक पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का विशेष स्वागत संगठन के सदस्यों ने किया तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने जलाशय का मनोरम दृश्य के साथ वन भोजन का आनंद लिया। संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश राठौर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संगठन के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के संरक्षक जीडी मिश्रा, मनोज गुप्ता, सुखदेव कैवर्त, अध्यक्ष लखन गोस्वामी, उपाध्यक्ष द्वय निमेश कुमार राठौर, सरोज रात्रे, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो, सचिव संजीव शर्मा, संगठन सचिव वीरेंद्र शुक्ला, सह सचिव द्वय सत्यनारायण अग्रवाल, बोधन चौहान, दुलीचंद धीवर, हरीश साहू, अजय कंवर, मीडिया प्रभारी अमन सोनी, सलीम रात्रे, मदन दास, फिरतन विश्वकर्मा, सुखनंदन कश्यप, कन्हैया पटेल, धनंजय जांगड़े, प्रदीप अग्रवाल, पायल मित्रा सहित संगठन के सभी पत्रकारों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।