रायपुर(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ में 5 सालों में बने जाति प्रमाणपत्रों की जांच होगी। फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जाने की शिकायत के बाद सरकार एक्शन मोड में है। वही जाति प्रमाणपत्रों की जांच को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 5 सालों में नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाणपत्र बने। राज्य सरकार ऐसे सभी फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच कराएगी। आपकों बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार का यह बड़ा कदम है।