छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जारी नई गाइड लाइन

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में जारी नई गाइड लाइन के परिपालन में कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में शासकीय सेवकों की असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को सहायक ग्रेड-तीन के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है।

इसी कड़ी में कलेक्टर द्वारा जिला कार्यालय में 04 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति के तहत सहायक ग्रेड-3 के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत श्री जसलोक पिता स्व. डॉ.छत्तरसिंह कंवर, ग्राम बिरवट जिला कोरबा, श्री देवआशिष कैवर्त पिता स्व. बेदराम कवर्त, ग्राम तिलकेजा जिला कोरबा, अविनाश कांत लकड़ा माता स्व.औरेलिया लकड़ा पिता काश्मिर लकड़ा ग्रीन गार्डन कॉलोनी बिलासपुर और ईश्वर सिंह कंवर पिता स्व. पीला दाउ कंवर ग्राम ढोढातराई जिला कोरबा को सहायक ग्रेड-तीन के पद पर नियुक्त कर कार्यालय कोरबा में पदस्थ किया गया है।

Latest News

रानीतराई मेले में 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर की सख्त कार्रवाई

दुर्ग(आधार स्तंभ) :  दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान दुर्ग पुलिस ने कानून-व्यवस्था...

More Articles Like This

- Advertisement -