पहली बार जंगली सुअर आया आबादी क्षेत्र में, मलगांव निवासी दिलराज सिंह पर किया हमला, दोनो हाथो को काट किया घायल
हरदीबाजार(आधार स्तंभ) : कोरबा के हरदीबाजार कालेज पीछे मलगांव(कैंप)निवासी दिलराज सिंह तंवर उम्र 58 वर्ष हरदीबाजार शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में कार्यरत है। वे रोज की तरह शनिवार सुबह लगभग 6.30 बजे गाय का दूध निकाल कर गाय को बाहर बाड़ी में पैरा खिलाने के लिए ले रहा था। इसी दौरान एक जंगली सुअर कालेज के पीछे लगे नर्सरी की तरफ से तेज गति से दौड़ते हुए आया, दिलराज सिंह कुछ कर पाता उससे पहले सुअर ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।दिलराज सिंह अपनी जान बचाने के लिए उस जंगली सुअर से भीड़ गया। इस दौरान सुअर ने अपने मुंह से दिलराज सिंह के दोनो हाथों के उंगलियों को बुरी तरह काट लिया। सुअर हमला कर कालेज पीछे नर्सरी की ओर भाग गया। तब जाकर दिलराज सिंह घर पहुंचे, तुरंत परिजनों ने स्थिति देख हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती किया और उपचार शुरू हुआ।
ज्ञात हो कि रेकी, अंडीकछार, नेवसा जंगल जो हरदीबाजार से लगे हुऐ हैं इनका क्षेत्र कटरा, अद्राली, चोढ़ा, खोंदरा जंगल से जुड़ा हुआ है वहीं जंगली सुअर, बंदर, हिरन बीच बीच में आबादी क्षेत्र में भोजन पानी की तलाश के साथ -साथ शिकारियों के जाल से बचकर भागकर, भटकते हुए पहुंच जाते हैं। यह पहली मर्तबा है जब घनी आबादी क्षेत्र में कोई जंगली सुअर आया और इंसान पर हमला किया । यह पाली व दीपका वन परिक्षेत्र अंतर्गत आता है।
संतोष रात्रे डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र दीपका का कथन
वन परिक्षेत्र दीपका अंतर्गत ग्राम मालगांव निवासी दिलराज सिंह तंवर को एक जंगली सूअर ने हमला कर दोनों हाथों को काटने का सूचना मिला है जिसके उपचार के लिए तत्काल शासन की ओर से ₹500 दिया गया है। पीड़ित की ओर से आवेदन ले लिया गया है पीड़ित के उपचार में जो खर्चा आता है उसे शासन की ओर से वहन किया जाएगा ।