जन समस्या निवारण शिविर में लोगों के समस्याओं का हो रहा समाधान विभाग अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर कर रहे त्वरित निराकरण

Must Read

 

- Advertisement -

सक्ती(आधार स्तंभ) : राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद सक्ती क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 से 18 वार्डों में निवासरत आम नागरिकों के मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में नगरीय क्षेत्र के नागरिकों ने इस शिविर में आकर अपने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए हैं। नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने शिविर में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर प्राप्त आवेदनों की निराकरण हेतु समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं जिससे समस्याओं का समाधान करने में विलंब न हो। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करने की भी व्यवस्था की गई है। नगर पालिका परिषद सक्ती के रामसप्ताह चैक के पास वार्ड क्र. 01 एवं 02, बुधवारी बाजार के पास वार्ड क्र. 03 एवं 04, रतेरिया मेडिकल के पास वार्ड क्र. 05 एवं 06, हटरी वार्ड में वार्ड क्र. 07 एवं 08 में वार्ड वासियों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाईट, नाली सफाई, सीसी रोड निर्माण आदि के लिए दिनांक 01.08.2024 तक कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 52 मांग एवं बिजली, पेयजल, सफाई आदि के संबंध में 40 आवेदन प्राप्त हुए जिनका त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित नगर पालिका के कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार पटेल उपअभियंता कु. केसरी द्विवेदी, शयन कुमार शुक्ला, शेख रियाजुद्दीन, नंदलाल प्रधान, मो.इब्राहिम खान, बेद जायसवाल, शिवानी गुप्ता, रोहिणी आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Latest News

किसान की राशि अवैध निकासी कर किया गबन,बैंक की भी रक़म हड़पे,बर्खास्त किए गए सहकारी बैंक के दो कर्मी,5 अन्य पर भी कार्रवाई

  बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,बिलासपुर की उपसमिति ने किसानों के खातों से लाखों रुपये की हेराफेरी के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -