जिला अध्यक्ष और महामंत्री ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप 0 प्रतिलिपि पत्र को भी लेने से किया इंकार,

Must Read

 

जिला अध्यक्ष और महामंत्री ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

 प्रतिलिपि पत्र को भी लेने से किया इंकार, कहा- पोस्ट ऑफिस से भेज दो

 

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ मजदूर शक्ति संघ के जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने बताया कि बुधवार को सहायक श्रम आयुक्त जिला कोरबा कार्यालय में नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि देने गए थे किंतु सहायक श्रम आयुक्त राजेश आदिले द्वारा उनके नियुक्ति पत्र एवं आदर्श विधान को बिना पढ़े लेने से अस्वीकार कर दिया गया तथा श्रमिक संघ का कोई भी आवेदन कार्यालय में स्वीकार नहीं करूंगा तथा निराकरण भी नही करूंगा कहा गया। यदि आवेदन देना होगा तो पोस्ट ऑफिस से भेज सकते है, कहा गया तथा उनके संघ के जिला महामंत्री दीपेन्द्र यादव से भी दुर्व्यवहार किया गया।

श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने कोरबा कलेक्टर को शिकायत किया है की सहायक श्रम आयुक्त जिला कोरबा के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का मांग किया गया यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो संघ द्वारा श्रम विभाग कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया है। इसकी प्रति श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर एवं सचिव, भवन एवं अन्य का निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल नया रायपुर को भी दिया गया।

वही संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़वाल ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी एक लोक सेवक है, तथा श्रमिकों के बात सुनना और उनके समस्याओं का निराकरण करना उनका कर्तव्य है। इस प्रकार पत्र को अस्वीकार कर दुर्व्यवहार करना निदनीय है। ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही होना चाहिए। और उन्होंने यह भी कहा की हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों पर दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों और विभागीय मंत्री तक जाकर कार्यवाही कराएंगे।

Latest News

देश को 3 नए युद्धपोत मिले:मोदी बोले- ये तीनों मेड इन इंडिया, पहली बार डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन एकसाथ कमीशंड हुए

मुंबई।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वॉरशिप INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और INS वाघशीर (सबमरीन) को...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -