जिला अस्पताल कोरबा के चिकित्सकों ने महिला और उसके पुत्र को पीटा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा, जब यहां कुछ लोगों ने मिलकर एक महिला और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट किया। मारपीट करने वालों को अस्पताल का चिकित्सक बताया जा रहा है।

कुछ चिकित्सकों के द्वारा किसी घटनाक्रम को लेकर महिला और उसके नाबालिग बेटे से मारपीट की घटना को अंजाम देने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्ष मारपीट करते दिख रहे हैं लेकिन महिला और बेटे पर भारी पड़ रहे हैं। गाली-गलौच और धमकी भरे शब्दों का भी उपयोग किया गया है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल के एंट्री गेट में काम करने वाली महिला कर्मी के साथ मारपीट की गई। जब बीच-बचाव करने उसका पुत्र पहुंचा तो उसे भी पीटा गया। इस घटना को लेकर सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराने की जानकारी अपुष्ट तौर पर मिली है।

Latest News

दूषित पानी पीने को मजबूर, नगर पालिका इलाके में कई बच्चे-बुजुर्ग पड़े बीमार…

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में लगभग हजारों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।...

More Articles Like This

- Advertisement -