कोरबा (आधार स्तंभ) : जिला के पसान मुख्य मार्ग पर जेसीबी मशीन खड़ी कर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। विद्युत व्यवस्था को लेकर पसान और आसपास के गांव के लोग काफी परेशान हैं।
बिजली की समस्या से तंग आकर कटघोरा-पेंड्रा मार्ग के पसान में सड़क पर ग्रामीण बैठ गए हैं। पसान में सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरण तंवर के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया है। कई गांव के पंच और सरपंच शामिल हैं। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है। मौके पर पुलिस और तहसीलदार मौजूद हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को तैनात किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के मौसम में बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहे हैं। वहीं घर पर सांप बिच्छु भी आ रहे हैं। जिससे कई लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।