आमजनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने लगाया जा रहा जनसमस्या निवारण शिविर
सक्ती (आधार स्तंभ) : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के उद्देश्य से 12 जुलाई 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविर अंतर्गत आज जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हसौद के हायर सेकेण्ड्री स्कूल हसौद में शिविर आयोजित किया जाएगा l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा समस्त जिलेवासियों से उक्त शिविर में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई है l कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा विभिन्न विकासखंड के निर्धारित स्थलों पर आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभाग प्रमुख को शिविर पर स्वयं उपस्थित रहकर आमजन से प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कब और कहां होगा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन –
उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत 12 जुलाई 2024 को मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत आमनदुला के हायर सेकेण्ड्री स्कूल आमनदुला और 26 जुलाई 2024 को सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरदा के हायर सेकेण्ड्री स्कूल नगरदा से की गई है। इसी क्रम में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हसौद के हायर सेकेण्ड्री स्कूल हसौद में आयोजित किया जाएगा तथा 23 अगस्त को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल सपोस में, 13 सितम्बर को मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिंघरा प्रागंण में, 27 सितम्बर को सक्ती विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल मसनियाकला में, 11 अक्टूबर को जैजैपुर विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल काशीगढ़ में, 25 अक्टूबर को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल किरारी में, 08 नवम्बर को मालखरौदा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल फगुरम में, 22 नवम्बर को सक्ती विकासखंड के मिडिल स्कूल बरपालीकला में, 13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुर में और 27 दिसम्बर 2024 को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में शिविर का आयोजन किया जाएगा।