कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले कोरबा के स्वामी भजनानन्द आश्रम, ग्राम केंदई में 6 दिवसीय गौ सेवा गतिविधि की प्रांत स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 मई को हुयी संपन्न- लालिमा जायसवाल
गौ आधारित कृषि एवं गौ आधारित उत्पाद व विपणन पर प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख मान. के. ई .एन. राघवन जी के मार्गदर्शन में दिनांक 26/05/24 से 31/05/24 तक ग्राम केंदई स्थित स्वामी भजनानंद आश्रम में आयोजित हुये, जिसमें प्रांत के संयोजक सुबोध राठी, सह संयोजक अन्ना सफारे, विभिन्न विभाग प्रमुख राजनांदगाँव, दक्षिण बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा से एवं जिला संयोजको, सह संयोजको,व गतिविधि के अन्य आयाम प्रमुखों की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु प्राकृटिक खाद निर्माण, विभिन्न प्रकार के कीट नियंत्रक,जीवामृत आदि पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण एवं गौ उत्पाद के अन्तर्गत धूपबत्ती, दंतमन्जन, डिश वाश, केश कान्ति मल्हम, फेश वाश, तक्रासव, अमृत धारा, घृत बाम, नस्य घृत, गोमय आसन, मोबाईल रेडियेशन किट आदि पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिये गये।
प्रशिक्षण के दौरान भजनानंद आश्रम के कुछ बच्चे गुरु माता की आज्ञा से प्रशिक्षण सत्र में भाग लिये। एवं प्रशिक्षण के दौरान बनाये गये जैविक खादों एवं उत्पादों के सुरक्षा व संरक्षण का दायित्व लिये, ताकि निश्चित समयोन्तराल उपरान्त उपयोग में लायी जा सके।
इसी तारतम्य में कल दिवस 31/05/24 को अपरान्ह में वर्ग के समापन सत्र में प्रान्त कारवां मान. चंद्रशेखर देवांगन व संघ के अन्य दायित्व प्रमुखों की उपस्थिति रही। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव बाँटे, एवं आगामी योजना संबंधित विषयों पर चर्चा किये।