जिले भर में उत्साह और खुशी से मनाया जा रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में उत्साह और खुशी से तिरंगा के सम्मान में छात्र-छात्राओ के साथ कलेक्टर ने लिया शपथ
सक्ती (आधार स्तंभ) : आमजनों में देशभक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि के उद्देश्य से ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले भर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत जनसमान्य में उत्साह और खुशी है।
इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के नेतृत्व में छात्र–छात्राओं के साथ तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत शपथ लिया गया । तिरंगा कार्यक्रम में शामिल छात्र–छात्राओं द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ जिले के सभी नागरिकों से राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया गया। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वतंत्रता दिवस और तिरंगा कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।