कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले में एक शिक्षक द्वारा स्कूल में बुलाकर एक कथित क्षेत्रीय पत्रकार के साथ प्रधानपाठक के कमरे में उन्हीं के सामने गालियां देते हुए मारपीट की गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला कटघोरा थाना अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का है। मामला थाना पहुंचा तो एफआईआर से पहले दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से समाधान कर समझौता कर लिया। मामला भले ही समझौते में निपट गया हो लेकिन सरकारी स्कूल में प्रधान पाठक कक्ष में उनके ही सामने शिक्षक द्वारा गाली-गलौच कर मारपीट करने से कदाचरण हुआ है,उसका क्या? स्कूल में बच्चों के सामने दादागीरी करने की क्या जरूरत थी?
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674