सक्ती (आधार स्तंभ) : हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज 14 अगस्त को सद्भावना एवं एकता का संदेश देने के लिए जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का सुबह 7:30 बजे बाजार चौक सक्ती से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती तक आयोजन किया गया। आज आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने शामिल होकर दौड़ लगाते हुए धावकों का उत्साह बढ़ाया l
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ में आज विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिकों, सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी, खेल संघ संस्था के पदाधिकारी, विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राए एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई l इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री अरूण सोम , डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय सिंह, खेल अधिकारी श्री हरी पटेल, श्री रामनरेश यादव आदि उपस्थित थे।