जिले में स्वाइन फ्लू से 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, प्रदेश में यह 7वीं मौत है

Must Read

कोरिया(आधार स्तंभ) :  जिले में स्वाइन फ्लू से 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। रायपुर में मरीज का इलाज चल रहा था। जिसे रविवार सुबह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।जिले में स्वाइन फ्लू से यह दूसरी और प्रदेश में 7वीं मौत है।

- Advertisement -

दरअसल, कोरिया जिले के ग्राम कटोरा निवासी उमाशंकर सोनी (83) को 16 अगस्त को पटना सीएचसी ले जाया गया था। जहां इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उमाशंकर सोनी को रायपुर के एमएमआई नारायणा में भर्ती किया गया। परिजन उन्हें 17 अगस्त को वेंकटेश्वर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लेकर चले गए।

अंबिकापुर लेकर पहुंचे परिजन, हुई मौत

उमाशंकर सोनी को वेंकटेश्वर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें शनिवार रात लामा में डिस्चार्ज कराकर परिजन अंबिकापुर लेकर आए। यहां मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में उन्हें सुबह 5.30 बजे भर्ती किया गया। सुबह 7 बजे उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रभारी सीएस डॉ. जेके रेलवानी ने इसकी पुष्टि की है।

गृहग्राम में किया गया अंतिम संस्कार

उमाशंकर सोनी रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। उनके बेटे व्यवसाय करते हैं। परिजनों ने बताया कि, उमाशंकर सोनी का पहले भी लंग्स की बीमारी का इलाज चल रहा था।​​​​​​​ उनके गृहग्राम कटोरा में रविवार को अंतिम संस्कार किया गया।

Latest News

कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रेलर ड्राइवर घायल

कटघोरा (आधार स्तंभ) :  अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कटघोरा के तानाखार बरपाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -