ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की मौत , दो महिलायें गंभीर रूप से घायल

Must Read

जांजगीर चाम्पा (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के बरेठ पुलिस लाइन में आज बुधवार सुबह टहलने निकली तीन महिलायें तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गईं। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो महिला गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया , जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी भारद्वाज, ज्योति यादव और सुनीता नामक महिलायें बरेठ पुलिस लाइन के समीप आज प्रातः टहलने निकली थी।तभी खोखरा की ओर से आ रहे अनियंत्रित डाक पार्सल लिखे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ज्योति यादव और सुनीता बरेठ को गंभीर हालत में सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

गेवरा की बेटी अंजिता ने व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा में हासिल की सफलता, बनी सिविल जज

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले गेवरा परियोजना की रहने वाली अंजिता खूंटे ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -