कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा से पेंड्रा रोड नई रेल लाइन के स्टोर साइड ग्राम जावली में नई रेल लाइन के कार्य में उपयोग में होने वाले लोहे की चोरी करने वाला आरोपी योगेश कुमार यादव उर्फ करिया पिता बसंत लाल यादव उम्र 25 वर्ष पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में दिनांक 12/11/2023 के मध्य रात्रि दो से तीन बजे के बीच डकैती को अंजाम देने वाले फरार पांच आरोपियों में से दो आरोपी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके थे जिसमें तीसरा आरोपी आज योगेश कुमार यादव पकड़ा गया है। इस डकैती में मुख्य आरोपी 1. राजू दास महंत पिता मघन दास उम्र 39 साल ग्राम देवगांव थाना दीपका 2. प्रकाश दास महंत पिता दयादास महंत उम्र 23 साल निवासी रंगोले थाना पाली 3. दुलार सिंह सटोरिया पिता फागुन सिंह उम्र 25 साल निवासी बागमुडू थाना पाली 4. अमित यादव पिता राम नारायण यादव उम्र 20 साल निवासी रंगोले थाना पाली 5. संजय यादव पिता बनमली यादव उम्र 25 साल निवासी रंगोले थाना पाली छत्तीसगढ़ डकैती में शामिल थे। इस डकैती में प्रयुक्त वाहन टाटा छोटा हाथी दो नग, पांच नग लोहे का क्रिप्स कीमत लगभग ₹50000 एवं एक टच स्क्रीन मोबाइल कीमत ₹10000 बरामद किया गया है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगेश कुमार यादव अपने घर अमरपुर बगदेवा थाना कटघोरा जिला कोरबा में आया हुआ है। सूचना के अनुसार बाकीमोगरा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना के बाद फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी जो आज दिनांक 4/2/2024 को सकुनत आने की सूचना पर बाकीमोगरा पुलिस ने दबीश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी, सहायक उप निरीक्षक नंदलाल टंडन, आरक्षक भोला शरण यादव, मुकेश यादव, नरेश कंवर की भूमिका रही।