कोरब (आधार स्तंभ) : उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा मूल पदस्थापना स्थल से अन्यत्र उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी एवं अंतिम मिलान तक कार्यादेशित किए गए डाटा एंट्री ऑपरेटरों की त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण आदेश को लेकर उपजे विवाद , डाटा एंट्री ऑपरेटरों की कलेक्टर से शिकायत एवं मीडिया में हो रही फजीहत के बाद उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने संशोधित आदेश जारी कर 3 में से 2 महिला दिव्यांग डाटा एंट्री ऑपरेटरों को उपार्जन केंद्रों में यथावत रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही 15 फड़ प्रभारियों के कार्यस्थल में बदलाव का आदेश जारी किया गया है। जिससे धान खरीदी की व्यवस्था में पारदर्शिता एवं कसावट आएगी।
बुधवार को ही जारी संशोधित आदेश के तहत कुदूरमाल उपार्जन केंद्र की डाटा एंट्री ऑपरेटर सर्वमंगला तंवर को कुदुरमाल एवं जवाली की कम्प्यूटर ऑपरेटर राजकुमारी साहू को जवाली में ही यथावत रखा गया है। हालांकि बरपाली के दिव्यांग डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश जायसवाल का पठियापाली किए गए स्थानांतरण आदेश को संशोधित नहीं किया गया है। उन्हें 8 किलोमीटर दूर पठियापाली जाकर ही सेवाएं देनी पड़ेगी। इसी तरह 15 उपार्जन केंद्रों के फड़ प्रभारियों का भी मूल उपार्जन केंद्र से अन्यत्र समिति के अधीनस्थ उपार्जन केंद्रों में कार्य करने आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत उपार्जन केंद्र प्रभारी विजय पटेल बेहरचुआं से मदवानी ,वेदप्रकाश वैष्णव कनकी से पठियापाली ,राजकुमार साहू बरपाली से कनकी ,वसीम मोहम्मद मदवानी से बेहरचुआं,शेखर कैवर्त पठियापाली से बरपाली,नरेंद्र कश्यप निरधि से निरधि ,राधेश्याम कश्यप नुनेरा(पाली )से बक्साही (पाली ),सम्मार सिंह बोईदा से बोईदा ,शैलेन्द्र राठौर कोरबी धतूरा से कोरबी धतूरा, अरुण ईजवा लैम्प्स पोंडी उपरोड़ा से कुल्हरिया ,विजय कुमार साहू पिपरिया से पिपरिया,आनंद कौशिक सिरमिना से सिरमिना ,पारस गुप्ता पसान से पसान एव हितेंद्र कश्यप अखरापाली समिति से अखरापाली उपार्जन केंद्र में उपार्जन केंद्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।