डॉ.बेरथा तिग्गा पर FIR दर्ज,यह है पूरा मामला…

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : शहर की एक महिला चिकित्सक और JCB मालिक के विरुद्ध शिकायत के बाद चिकित्सक पर अपराध दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

मामला निर्माणाधीन निर्माण को दुराशयपूर्वक तोड़ने और अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर धमकी देने का है। सिविल लाइन थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक प्रार्थिया सुरजमनी नीलम पति जीके नीलम निवासी एमआईजी 2/15 मुख्य डाकघर के पास कोसाबाड़ी कोरबा की निवासी है। उनके स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि ग्राम रिस्दी पटवारी हल्का नंबर 18 रा.नि.मण्डल कोरबा में खसरा नंबर 478/5 रकबा 0.3520 हेक्टेयर स्थित है। उक्त भूमि से लगी हुई दक्षिण दिशा की ओर डा. बेरथा तिग्गा पति अजीत तिग्गा निवासी ग्राम रिस्दी श्वेता हास्पीटल के पीछे की भूमि स्थित है। सूरजमनी द्वारा अपने भूमि की सुरक्षा हेतु नगर पालिक निगम से विधिवत अनुमति लेकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था। उक्त भूमि में विगत वर्ष गढ्ढे में मिट्टी फिलींग के दौरान बाउंड्रीवाल गिर गया था, जिसके कारण पुन: बांउड्रीवाल कराया जा रहा है।

बाउंड्रीवाल का कार्य डा. बेरथा तिग्गा के जमीन की ओर 10 फीट ऊंचा निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका था लेकिन डा. बेरथा तिग्गा द्वारा अपने जमीन की पानी निकासी की बात को लेकर सूरजमनी से दुर्भावना करते हुए जेसीबी मालिक अरविंद मिंज के साथ मिलकर अनुपस्थिति में 24 जून को निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल से सटा कर नींव से 06-07 फीट गहरा एवं 10 फ़ीट चौड़ाई में करीब 150 फीट लंबा जेसीबी से खुदाई करवा दिया गया था। इसके कारण 28 जून को दोपहर करीब 12 बजे निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल गिर गया जिसमें करीब 07-08 लाख रूपये की क्षति हुई है। बाउंन्ड्रीवाल गिरने की सूचना सूरजमनी को पति द्वारा देने पर वह मौके पर गई जहां दो व्यक्ति के साथ डा. बेरथा तिग्गा भी आई। आपके द्वारा गढ्ढा खोदने के कारण मेरा बाउंड्रीवाल गिरा है, यह करने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुये गाली- गलौच करने लगी तथा बोलने लगी कि मेरा जो मकसद था, पूरा हो गया है आप लोग को जो करना है कर लेना, मैं थाना पुलिस से नहीं डरती हूं। उक्त धमकी देते हुये वहां से चले गये। सूरजमनी ने सिविल लाइन थाना रामपुर में डा. बेरथा तिग्गा एवं अरविंद मिंज के उपरोक्त कृत्य के संबंध में धारा 427,120बी,294,506 भा.दं.सं. के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने शिकायत की थी। सिविल लाइन थाना में शिकायत जांच पर सुरजमनी नीलम की ओर से एएसआई सुरेश कुमार जोगी के द्वारा डा. बेरथा तिग्गा के विरुद्ध 27 जुलाई को धारा 294, 427, 506-IPC के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Latest News

गवाहों ने नहीं दिया बयान,पुलिस कर्मी के बयान के आधार पर 2 आरोपियों को उम्रकैद

विवेचना में SI कृष्णा साहू के अभिनव प्रयोग से हत्या के आरोपियों को न्यायालय ने दोषसिद्ध पाया      पुलिस कर्मचारी के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -