ढाई साल के मासूम की गला रेतकर हत्या

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिलान्तर्गत खरमोरा क्षेत्र के सागौन बाड़ी में एक ढाई साल के मासूम बच्चे की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मासूम की गला रेतकर हत्या की है। इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की गई है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरमोरा का है।

- Advertisement -

पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बच्चे की पहचान कार्यवाही में जुटी है। वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे। मृत बच्चे की अब तक पहचान नहीं पाई है। पुलिस ने बस्तीवासियो से मृत बच्चे के बारे में जानकारी ली बस्ती वालो ने बच्चे को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार खरमोरा निवासी एक ग्रामीण अपने परिजनों के साथ सागौन बाड़ी में लकड़ी बीनने गए थे, जहां उसकी नजर सूखे पत्ते से ढके करीब ढाई साल के मासूम की लाश पर पड़ी। वह परिजनों के साथ भाग कर घर आ गए। बताया जा रहा है कि डर की वजह से पहले उसने किसी को जानकारी नहीं दी, लेकिन देर शाम उसने ग्रामीण और पुलिस को खबर दी। इसके बाद कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से लाश को बरामद कर लिया गया है। आगे की जांच कार्यवाही जारी है।

Latest News

पुलिस को चुनौती देते बदमाश ! पिस्टल से केक काटा

रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -