तिलकेजा के ओपन स्कूल सेंटर में यूपी के परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा, कहीं पासिंग गारंटी का खेल तो नहीं?

Must Read

तिलकेजा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में ओपन परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही है। हालात कैसे हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि अब यूपी से भी परीक्षार्थी हाई स्कूल की परीक्षा देने कोरबा पहुंच रहे है।

- Advertisement -

कोरबा जिले के तिलकेजा गांव में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जहाँ 24 परीक्षार्थी यूपी से ओपन स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे है। सभी परीक्षार्थी कोरबा जिले के तिलकेजा स्कूल को ही क्यों चुने हैं यह एक बड़ा सवाल है। जबकि यूपी से सटे हुए कई राज्य है जहां ओपन स्कूल की परिक्षाएं होती है। छत्तीसगढ़ में भी कई जिले हैं जहां परीक्षाएं होती है। कोरबा जिले में भी कई गांव और स्कूल हैं जहां ओपन की परीक्षाएं होती है, लेकिन अकेले तिलकेजा गांव को चुनना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

कहीं ऐसा तो नहीं कि तिलकेजा स्कूल में उनको पासिंग या अच्छे परसेंट देने की गारंटी दी गई हो?

सभी परिक्षार्थी इस वक्त सासद आर्दश ग्राम के सामुदायिक भवन में ठहरे हुए हैं, लेकिन किसी ने भी अपनी मुसाफिरी संबधित थाने में दर्ज नहीं कराई है। इतना ही नहीं पिछले साल भी करीब दस परीक्षार्थी यूपी से परीक्षा देने कोरबा पहुंचे हुए थे, जिनमें से कई ने तो मारपीट भी की थी। कहीं न कहीं जो परीक्षार्थी यूपी से कोरबा पहुंचे हैं, वो अपराधों में संलिप्त हो सकते है। ऐसे में सभी परीक्षा देने कोरबा पहुंचे हैं, या फिर इनकी मंशा कुछ और है यह साफ नहीं हो सका है। सभी परीक्षार्थी ऑनलाईन फॉर्म भरते हैं, जिसके बाद शिक्षक से उनके बात होती है और वो स्कूल पहुंच जाते हैं। कहीं न कहीं स्कूल के शिक्षकों की इस मामले में पूरी संलिप्तता है, जो नियमों को ताक पर रखकर बाहर से लोगों को परिक्षा दिलवा रहे है।

Latest News

पुलिस को चुनौती देते बदमाश ! पिस्टल से केक काटा

रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -