तिवरता पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों के बीच भिड़ंत, लगी वाहनों की लंबी कतार

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिले में दीपका थानांतर्गत जबरदस्त सडक़ हादसा हुआ है। तिवरता पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गए। हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि हादसे का सुखद पहलु यह रह,कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है,हालांकि हादसे के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया। हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है,इस बात का पता नहीं चल सका है।

- Advertisement -

वहीं एक अन्य घटना में इसी मार्ग पर ट्रेलर चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया। घायल की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम लिटियाखार निवासी बसंत श्याम जीटीपी कंपनी में काम करता है। वह कंपनी से वापस बाइक से घर लौट रहा था। तिवरता वर्मा मेडिकल के पास पहुंचा था। मार्ग पर ट्रेलर के चालक ने ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया। कथित आरोपी ट्रेलर चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। उसने पत्नी को फोन से घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगो की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चालने का केस दर्ज किया है।

Latest News

कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रेलर ड्राइवर घायल

कटघोरा (आधार स्तंभ) :  अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कटघोरा के तानाखार बरपाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -