कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के विकासखंड पाली अंतर्गत पुटा के पास बाइक सवार तीन लोग गंभीर दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमेंपिता-पुत्र सहित तीन लोग पेड़ से टकरा गए, घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
गांव में रहने वाले नारायण सिंह उम्र 58 वर्ष के घर देवरी में रहने वाला रिश्ते में भतीजा राजा गोंड़ आया था। सोमवार को नारायण सिंह 58 वर्ष, उसका पुत्र राजू सिंह 35 वर्ष और रिश्तेदार राजा गोंड़ बाइक सीजी-10एयू-8568 पर बैठकर अपने घर से गांव के दूसरी छोर पर बनाए गए घर जा रहे थे। बाइक राजा गोंड़ चला रहा था। गांव के करीब बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकाई। बाइक पर सवार तीनों युवक सिर के बल पेड़ पर गिरे।
सिर में गंभीर चोट लगने से नारायण सिंह और राजा गोंड़ की मौत हो गई जबकि राजू गोंड़ को गंभीर हालत में पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी नाजुक स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सिम्स बिलासपुर रेफर किया है।