दर्री डेम का पानी खोला गया तो, उफान पर हैं हसदेव

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ में कोरबा,जांजगीर,सरगुजा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही हैं। कोरबा में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। दर्री डेम के गेट खोलकर हसदेव नदी में पानी छोड़ा जा रहा हैं। इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया हैं। वही जांजगीर में भी सड़कों पर जलभराव से भरी समस्या हो रही हैं।

- Advertisement -

बैकुंठपुर के पाटन में बरगद का पेड़ गिरने से पांडोपारा -भैयाथान, बनारस और पटना से पांडोपारा -बनारस मार्ग ठप हो गया हैं।इधर मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भरी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं। अज्ज कोरिया,मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर,सूरजपुर,बिलासपुर,गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के एक दो जगह पर हैवी रेन फॉल की संभावना जताई गई हैं।

बलोदा बाजार में बारिश के कारण मल्लीन नाला टापू बन गया हैं। हालत ये है की मंगल वार को दूल्हा दुल्हन को लोगों ने गोद में उठाकर नाला पार कराया। दरअसल,पलारी ब्लॉक से न 10 किलोमीटर दूर मल्लीन गांव के नाला पारा के लोगों के लिए दो महीने भारी मुश्किल होती हैं। बचें स्कूल तक नई जा पाते। गांव दो हिस्सों में बट कर टापू बनकर रह जाते हैं।

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -