रायपुर(आधार स्तंभ) : राजधानी रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में उद्योग भवन के पास शनिवार सुबह 11 बजे एक कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल के ऑफ़िस के सामने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति फ़ायर करते हुए दिखाई दिये। ज्ञात हो कि इससे पूर्व रायपुर पुलिस द्वारा इसी प्रकार के झारखंड के एक गैंग को रायपुर में घटना को अंजाम देने से पूर्व पकड़ा गया था। इस घटना में में भी इसी गैंग पर शक है। नाकेबंदी और जांच की जा रही है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में कारोबारी पर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि 2 बार फायरिंग की गई है, जिसमें एक हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई है। दूसरी गोली कार के शीशे पर लगी है। इस वारदात के बाद से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि अमन साहू गैंग ने इस गोलीबारी को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक, मास्टर माइंड मयंक सिंह मलेशिया से अमन साहू गैंग से जुड़े इन आरोपियों को निर्देशित कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, मयंक सिंह अपने शूटर्स के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई एवं अमन साहू के टार्गेट को अंजाम देता है। गिरफ्तार शूटर रोहित स्वर्णकार तथा राजस्थान निवासी पप्पू सिंह लगातार मयंक सिंह के संपर्क में थे। आशंका जताई जा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग ने यह अटैक किया है।
दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल सूरजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनकी और उनके बेटे राजेश अग्रवाल की कंपनी छत्तीसगढ़ की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो सड़क निर्माण से जुड़े काम करती है। इस कंपनी को झारखंड में भी सड़क निर्माण का काम मिला है। यह वारदात कारोबारी पर डर बैठाने के लिए किया गया है।