दिनदहाड़े डिक्की खोलकर सोना-नगदी की चोरी,देखें कैसे अंजाम दिया

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  मामले का प्रार्थी शेख सनोवर अली, पिता शेख रूहुल अली 44 वर्ष, निवासी इंदिरा मार्केट, वार्ड नं. 36, बालको नगर सराफा सम्बन्धी काम करता है। उक्त दुकान में सोने -चांदी के आभूषणों का कारीगरी का काम करता है। 2 सितम्बर को अपने बालको स्थित दुकान से ग्राहक का 11 ग्राम सोना लेकर दोपहर लगभग 2:30 बजे कोरबा के गांधी चौक स्थित ज्वेलर्स दुकान में सोना का डाईस कटाने के लिए अपने स्कूटी क्र.- सी.जी. 12- AD 5058 से निकला था। शाम लगभग 5 बजे स्कूटी को मंगलम ज्वेलर्स के सामने खड़ी कर डाईस लेने गया था तब मंगलम ज्वेलर्स वाले ने बताया कि लाल रंग की स्कूटी को कोई अज्ञात व्यक्ति खोल रहा है। वह तुरन्त बाहर अपने स्कूटी के पास आया और अपनी चाबी से स्कूटी का डिक्की खोल कर देखा तो लगभग 11 ग्राम गलाया गया सोना, लाल रंग का चूड़ी का नाप, पांच हजार रूपये नगद और चश्मा कुल कीमत 65 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। तुरंत मंगलम ज्वेलर्स में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे में चेक किया तो देखा कि एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति आये, जिसमें से एक व्यक्ति डिक्की को खोल कर उसमें रखा सोना को चोरी करके भाग गया है।

मामले में कोतवाली थाना में शेख सनोवर अली की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुध्द धारा 303 (2) -BNS के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है।
Latest News

नवाचारी शिक्षक जगजीवन कैवर्त्य ज्ञानदीप पुरस्कार से हुए सम्मानित

बरपाली(आधार स्तंभ) : छ ग शासन द्वारा 5 सितंबर 2016 से प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -