दिनदहाड़े बस रोक के की गई लूटपाट,चालक व परिचालक के साथ मारपीट

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ ) : उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम के वक्त 8-10 लडक़ों ने मिलकर एक बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार घटना उरगा-बरबसपुर पुलिया के पास शाम करीब 5-6 बजे की है। समीर बस क्रमांक-सीजी 12 बीजे 7506 का चालक और परिचालक सवारियों को बिठाकर गंतव्य की ओर रवाना हुए थे। बस उरगा-बरबसपुर के पास पहुंची थी कि 8-10 लडक़ों ने बस के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दिया जिससे बस को रोकना पड़ा।

बस के रुकते ही परिचालक को कॉलर पकड़कर नीचे उतारा और मारपीट कर लूटपाट की गई। जब चालक बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे मारने के लिए एक युवक ने पत्थर उठा लिया। इस दौरान अन्य वाहन के चालक भी यहां रुक गए थे। काफी शोर-शराबे के बीच करीब 3500 से 4000 रुपए की राशि लूट कर सभी लडक़े भाग निकले। चालक ने घटना की जानकारी बस के मालिक को दी जो चालक-परिचालक को लेकर उरगा थाना पहुंचा। पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम से संपर्क कर जानकारी दी गई। समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी मिली है कि कुछ लडक़ों की पहचान ग्राम तरदा निवासी के रूप में हुई है।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

मानवीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता कभी विलुप्त नहीं होने वाली : मुर्मु

नई दिल्ली (आधार स्तंभ) :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के महत्व पर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -