दीपका पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) : दिनांक 25.06.2024 को आरोपी श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा पिता सीताराम कंवर उम्र 32 वर्ष सा0 केराकछार बढईपारा थाना दीपका जिला कोरबा छ0ग0 का महुआ शराब का एक 15 लीटर वाला पीला रंग की प्लास्टिक का डालडा वाला डिब्बा जिसमे हरा रंग ढक्कन लगा मे भरा 15 लीटर करीब हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, एक सफेद रंग की 05 लीटर वाला प्लास्टिक की जरिकेन में भरा 05 लीटर करीब हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर शराब बिक्री रकम 100 रूपया कीमती 2000/- रूपया को जप्त किया गया है। धारा 34(2), 36 आब. एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध दर्ज कर आरोपी श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा पिता सीताराम कंवर उम्र 32 वर्ष साकिन केराकछार बढईपारा थाना दीपका जिला कोरबा छ0ग0  को गिरफ़्तार किया है।

Latest News

बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज

बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज     कोरबा(आधार स्तंभ) : ...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -