कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा की दीपिका नगर पालिका परिषद में जल आवर्धन योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।मल्टी अर्बन कंपनी नागपुर कार्य एजेंसी का नाम है।
इस योजना के तहत लगभग 9 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से लगभग 7 करोड़ रुपये का भुगतान संबंधित कार्य एजेंसी को किया जा चुका है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि योजना का लाभ अब तक उन्हें नहीं मिल पाया है। सूत्रों के अनुसार, जिन स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने का काम दर्शाया गया है, वहां वास्तव में कोई काम नहीं हुआ है।
इस मामले में तत्कालीन सीएमओ भोला सिंह ठाकुर और इंजीनियर विद्यानंद यादव का नाम सामने आ रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, जल्द ही एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की जा सकती है।