रायपुर(आधार स्तंभ) : राजधानी रायपुर में बीती रात 12 बजे खमतराई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 1423 शंभूनाथ सिंह जोकि 42 साल से पुलिस में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है, अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर सेजबहार जाते समय डुंडा पेट्रोल पंप के पास अचानक मवेशी के सामने आ जाने से उनका एक्सीडेंट हो गया। लगभग सड़क किनारे 20 मिनट पड़े रहने के बाद एक राजा नाम के दूधवाले की नजर अचानक पड़ी उसने बड़ी तत्परता के साथ उन्हें निजी हॉस्पिटल ले गया मैं अपने पुलिस परिवार की ओर से उस दूधवाले राजा का तहेदिल से सादर धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और आपसे विनय है कृपया इस तरह के लोगो का सामाजिक रूप से सम्मानित किया जाना उचित होगा, समय पर आम नागरिक द्वारा अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन कर अपने पुलिस परिवार के प्रधान आरक्षक की जान बचाई गई।