जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ) : किसी दुसरे की जमीन की दस्तावेज व फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर बैंक से बाईस लाख रूपए का लोन निकालने वाले युवक को पुलिस पकड़कर धारा 420, 467, 468, 471 बी भादवि कायम कर जेल भेजा। मामला थाना बिर्रा का बताया जा रहा है। इसी मामलें में अन्य संलिप्त लोग पुलिस पकड़ से बाहर है जिसें बिर्रा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नम्मू लाल पटेल निवासी ग्राम देवरानी थाना बिर्रा के द्वारा 17 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ढ़ाई एकड़ भूमि खेत है जिसको परमानंद कर्ष निवासी पवनी बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ एवं उसके साथियों तथा संबंधित तत्कालिक हल्का पटवारी के द्वारा फर्जी तरिके से सांठगांठ कर जमीन का नामांतरण कर नेट आईडी में 2.5 एकड जमीन को लगभग 12 एकड़ जमीन बनाकर बी-1 एवं अन्य दस्तावेज से कूट रचित कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर एचडीएफसी बैंक राजिम जिला गरियाबंद से 22 लाख रूपया का लोन लिया है।
धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बिर्रा पुलिस द्वारा आरोपी परमानंद कर्ष निवासी पवनी बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करने एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने पर उसे गिरफ्तार कर 18 जनवरी 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है।