देवी बाई राजवाड़े के खिलाफ कलेक्ट्रेट में शिकायत, नियुक्ति पत्र के लिए पैसे मांगने का आरोप

Must Read

करतला(आधार स्तंभ) : महिला बाल विकास की सभापति देवी बाई राजवाड़े के खिलाफ कोरबा कलेक्टर में हुई शिकायत। करतला विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती के लिए 50 – 50 हजार मांगने का लगा आरोप।

- Advertisement -

जनपद पंचायत करतला के क्षेत्र क्रमांक 18 की जनपद सदस्य लक्ष्मीन कंवर (पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला) और क्षेत्र क्रमांक 23 के जनपद सदस्य श्याम लाल टंडन ने कलेक्टर कोरबा को एक शिकायत पत्र देते हुए महिला बाल विकास की सभापति देवी बाई राजवाड़े पर आंगनबाड़ी सहायिका पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए प्रत्येक से 50 – 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा करतला विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती की जा रही है। जिसमें कु सीमा पिता सेवकराम ग्राम जर्वे, श्रीमती उत्तम बाई पति उचित राम ग्राम जर्वे, एवं सोनिया कुमारी पिता श्याम लाल ग्राम अमलडीहा द्वारा मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया गया है। जिनके नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में देवी बाई राजवाड़े द्वारा प्रत्येक से पचास पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है नहीं देने की स्थिति में नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी गई है। जिसकी शिकायत लक्ष्मीन कंवर एवं श्याम लाल टंडन जनपद सदस्यों द्वारा कोरबा कलेक्टर को करते हुए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने के साथ साथ भ्रष्ट सभापति देवी बाई राजवाड़े पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Latest News

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, संदिग्ध हालत में मिला शव

लोरमी : उप मुख्यमंत्री अरुण साव के विधानसभा इलाके मुंगेली जिले में बाघिन शावक की मौत का मामला सामने...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -