धरपकड़ के बीच मवेशियों की चौंकाती यह तस्वीर… मानो पूछ रहे, साहब ! क्या अब भी पकड़ेंगे

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  सड़क पर बैठने वाले मवेशियों के कारण अक्सर होने वाले हादसों और अधिकतर प्रभावित होने वाले यातायात तथा मवेशियों की आफत पड़ने वाली जान की घटना की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा समय-समय पर इन्हें सड़क से उठाकर पकड़ने का अभियान चलाया जाता है। अभी यह अभियान गाहे-बगाहे चल रहा है। इस धर पकड़ अभियान के बीच एक तस्वीर ली गई जो चौंकाने के साथ-साथ हंसाती भी है।

- Advertisement -

यह तस्वीर बुधवारी बाजार चौक,कोरबा की है जहां अक्सर मवेशियों का डेरा बीच सड़क पर जमा रहता है। इनमें सांड प्रमुख रूप से शामिल हैं। अक्सर इन्हें सड़क के बीचो-बीच या किनारे बैठे अथवा घूमते-फिरते देखा जा सकता है, लेकिन आज यह लोग सड़क छोड़कर डिवाइडर के ऊपर बैठे नजर आए। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो इनमें समझदारी आ गई है कि बीच सड़क पर नहीं बैठना है वरना पकड़ लिए जाएंगे। डिवाइडर पर बैठकर मानों ये कह रहे हैं कि साहब, अब हमने क्या बिगाड़ा है जो हमें पकड़ोगे….।

Latest News

सक्ति पुलिस की अपील: साइबर ठगी और बैंक खातों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें

सक्ति पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और व्यक्तिगत दस्तावेज़ों की सुरक्षा...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -