धान विक्रय उपरांत किसानों को त्वरित भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु किया निर्देशित
धान खरीदी केंद्रों ,राईस मिलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश ,कलेक्टर ने धान खरीदी के सम्बंध में ली बैठक
कोरबा (आधार स्तंभ) : कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा जिले में धान खरीदी अवधि के दौरान पंजीकृत कृषको से आगामी दिवसों मे धान खरीदी के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्बंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। साथ ही धान खरीदी के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम सिंह कंवर, नोडल अधिकारी सहकारी बैंक श्री एस के जोशी सहित कृषि, सहकारिता, विपणन संघ, नागरिक आपूर्ति निगम, मंडी विभाग के अधिकारियों एवं सहकारी समिति के प्रबंधक, फड़ प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के वास्तविक किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने राजस्व विभाग, सहकारिता, खाद्य, कृषि, विपणन संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मंडी विभाग तथा सहकारी समितियों को इसका विशेष ध्यान रखने एवं समस्याओं का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा सभी समिति प्रबंधकों एवं राईस मिलरों को धान खरीदी केंद्रों / राईस मिलों में सीसीटीवी स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विगत वर्षों में खरीदी की गई धान के आधार पर समिति / ग्राम के औसत उपज के आधार पर धान खरीदी हेतु टोकन जारी करने की बात कही। साथ ही लघु एवं सीमांत कृषकों को पात्रतानुसार टोकन जारी करने तथा धान बिक्री उपरांत सहमति प्राप्त कर शेष रकबा समर्पित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रो में खरीदी की गई धान को नए एवं पुराने बारदाना का पृथक-पृथक स्टेकिंग करने के निर्देश दिए। नए पंजीकृत किसानों तथा विगत वर्षों में धान खरीदी विक्रय नही करने वाले किसानों द्वारा टोकन जारी कराने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया। नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कोरबा एवं सभी समिति प्रबंधकों / शाखा प्रबंधकों को धान विक्रय करने उपरांत किसानों को त्वरित भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागो को उपार्जन केन्द्रो में धान खरीदी का अनुमानित आकलन कर आवश्यक नए एवं पुराने बारदाना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने सहकारिता, खाद्य, कृषि, विपणन संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैक एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी अवधि के दौरान केंद्रों का सतत् निरीक्षण करने निर्देश दिए। साथ ही धान खरीदी केंद्रों में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रो में पदस्थापना हेतु 10-10 समिति प्रबंधक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों की रिजर्व सूची तैयार रखने हेतु उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा तथा बीज निगम में पंजीकृत कृषकों के धान के रकबे में धान खरीदी नहीं कराने की आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में जिले में धान की रिसाइक्लिंग रोकने हेतु गठित विशेष जांच दल को निरंतर प्रभार क्षेत्र में निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कोचियों / बिचौलियों एवं धान खरीदी केन्द्रो में अनियमितता पाए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण निर्मित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
/स./