धारदार हथियार समेत पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :- पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा अपराधिक किस्म के लोगो पर अधिक कार्यवाही

- Advertisement -

करने हेतु लगातार आदेशित किया जा रहा है कि दिनांक 11.06.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि 1. नवीन गोस्वामी 2. भास्कर वर्मा 3. नाम सोमेश अढोलिया हाथ मे धारदार तलवार लेकर नयापारी चौक राम मंदिर के पास, ओवरब्रीज वर्मा मोहल्ला आम जगह मे हाथ मे तलवार कर क, चकरभाठा केंप आने जाने जाने वाले वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर चक्रभाठा थाना द्वारा टीम बनाकर नयापारा चौक, चकरभाठा कंप राम मंदिर के पास, ओवरब्रीज वर्मा मोहल्ला के पास पहुंचकर आरोपी 1. नवीन गोस्वामी पिता छत्रपाल गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी स्टेशन रोड चकरभाठा 2. भास्कर वर्मा पिता शिव वर्मा उम्र 28 साल निवासी नयापारा चकरभाठा 3. नाम सोमेश अढोलिया पिता मेलाराम अढोलिया उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर चकरभाठा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के कब्जे से एक नग धारदार तलवार बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 269/24, 270/24, 271/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया। 

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मनोज शर्मा, भुनेश साहू, प्रधान् आरक्षक प्रभाकर सिंह, आतिश पारिक, मनीराम सोनवानी, भरत सोनी, आरक्षक राम कुमार बघेल, देवेन्द्र भोशले, योगेन्द्र खुटे, विनोद सूर्यवंशी, हरीश यादव, दिनेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा

Latest News

कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रेलर ड्राइवर घायल

कटघोरा (आधार स्तंभ) :  अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कटघोरा के तानाखार बरपाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -