कुरुद (आधार स्तंभ) : रविवार की सुबह मुख्य नहर में डांडेसरा के पास एक महिला की बहती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को निकाल कर पीएम हेतु कुरूद अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक मृतिका की शिनाख्ती नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह डांडेसरा के पास मुख्य नहर में महिला की तैरती हुई लाश देखी गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शिवा प्रधान, डोमन साहू, राजेंद्र चंद्राकर, हवलदार नीरा सोरी,आरक्षक मोतिम धुव की मदद से शव को कुरूद मरचुरी पहुंचाया। एएसआई सुरेश नंद ने बताया कि लाश को डूबे ज्यादा समय नहीं हुआ है। कल की घटना लग रही है। फिलहाल महिला की शिनाख्ति नहीं हुई है।