पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर महिला एवं बच्चो के विरुद्ध अपराधो में कड़ी कार्यवाही
बिलासपुर (आधार स्तंभ) : पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और बलात्कार करने वाले आरोपी प्रभु मनहर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी ने नाबालिग लड़की को अपने साथ ट्रेन से भगाकर ले गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 09.09.2024 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति इसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन अमलनेर (भुसावल के पास) महाराष्ट्र से बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से कथन बाद गुप्तांग परीक्षण कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी: प्रभु मनहर पिता रामकुमार मनहर उम्र 19 साल निवासी विद्याडीह।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा महिला एवं बच्चो के विरुद्ध अपराधो में कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।