कोरबा-दर्री (आधार स्तंभ) : दुकान ध्वस्त कर दिए जाने से व्यथित परित्यक्ता महिला ने उचित कार्यवाही की गुहार कलेक्टर से लगाई है। जनदर्शन में पीड़िता अन्नु तिवारी पता जेलगाँव तहसील दर्री ने बताया कि वह एक परित्यक्ता महिला है और दर्री क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साप्ताहिक बाजार दर्री में नवीन तहसील कार्यालय के समीप ही एक छोटा सा होटल चलाती है। उसके जीविकोपार्जन का एकमात्र यही साधन था जिसे बिना सूचना दिए ही अचानक ध्वस्त कर दिया गया है जिससे 50000 रुपए की क्षति हुई है। उक्त व्यक्ति द्वारा जिनका नाम मनीष ठाकुर है जो कि दर्री जोन कार्यालय का अधिकारी है और वह प्रतिदिन आते-जाते विभिन्न प्रकार की धमकी देता था जैसे कि देख लूँगा, बंद करा दूंगा, इस स्थान में दुकान खोलने नहीं दूंगा और मरो जा कर मनीष ठाकुर के द्वारा बोला गया और जीवन में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। उसके दो बच्चे हैं जिनके देखरेख का भार भी उस पर है। पीड़िता ने आग्रह किया है कि उसका दुकान पुन: स्थापित करके दिया जाए, अन्यथा वह अनुचित कार्य के लिए बाध्य है। जमनीपाली से लेकर गोपालपुर तक के जितने भी सड़क के किनारे बनाए गए दुकान हैं, उनको भी हटाया जाए। यदि इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो कलेक्टर कार्यालय के समक्ष समस्त छोटे होटल व्यवसायी या व्यापारी मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक सही कार्यवाही नहीं होगी, अनशन पर भी बैठने को बाध्य हैं। होटल को पुनर्स्थापित किया जाए या क्षतिपूर्ति दिया जाए एवं व्यवसाय चलाने हेतु एक स्थान की व्यवस्था की जाए।