कोरबा(आधार स्तंभ) : पं. रविशंकर नगर शुक्ल नगर से कृष्णा नगर जाने वाली डामरीयुक्त सड़क को नगर पालिक निगम के द्वारा छलपूर्वक विक्रय करने एवं कथित भू स्वामी के द्वारा सड़क के बीचो-बीच गड्ढा खोदकर मुख्य सड़क को बंद करने के संबंध में शिकायत की गई है।
आयुक्त को बताया गया है कि नगर पालिक निगम द्वारा पंडित रविशंकर विस्तार में भू खण्ड की विक्रय/ नीलामी प्रक्रिया के तहत की गई थी, जिसमें भू खण्ड कमांक-75 व 76 क्रमशः विजय सिंह के पुत्र शुभम सिंह एवं अमित कुमार शुक्ला द्वारा क्रय किया गया था। नीलामी के समय नगर पालिक निगम द्वारा भूखण्डो की जो मार्किंग की गई थी उस समय मुख्य सड़क से लगभग 05 फीट दूर मार्किंग किया गया था। उस समय सड़क को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं किया गया था। तत्पश्चात् उक्त भूखण्ड स्वामियो को रजिस्ट्री करते समय नगर निगम के कुछ अधिकारियो द्वारा छलपूर्वक सड़क भूमि को भी दर्शाया गया है, जो कि पूर्णतः गलत है।
दिनांक-10.11.2024 को भू स्वामी अमित कुमार शुक्ला के भाई अश्वनी शुक्ला द्वारा भवन निर्माण करते समय मुख्य मार्ग जो कि डामरयुक्त सड़क है, जिसे नगर निगम द्वारा वर्ष 2020-21 में निर्माण डामरीकरण करवाया गया था, उक्त सड़क को जे.सी.बी. से बड़े-बड़े गड्ड़े भवन निर्माण आहता बनवाने हेतु खोद दिया गया है, जिससे उक्त सड़क पूरी तरीके क्षतिग्रस्त होकर मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गई है तथा जान माल का नुकसान होने की पूरी संभावना है।
भू स्वामी के भाई अश्वनी शुक्ला से चर्चा करने पर उन्होने निगम द्वारा सड़क को विक्रय किये जाने को कहा तथा सड़क उसके निजी स्वामित्व के आने से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह समझ से परे है कि, लगभग 20-30 वर्षों से उक्त सड़क में लगातार आवागमन होते आ रहा है, उसके उपरांत भी निगम द्वारा उक्त सड़क को कैसे विक्रय कर दिया गया है? इससे यह स्पष्ट है कि न.पा.नि. कोरबा के कुछ कर्मचारी एवं अधिकारियो के मिली भगत कर छल-पूर्वक आवागमन वाले मुख्य सड़क का जान बूझकर फर्जी चौहद्दी एवं पंचनामा तैयार किया गया है। उक्त सड़क विगत 20-30 वर्षों से विद्यमान है व नगर निगम द्वारा वर्ष 2020-21 में डामरयुक्त सड़क का निर्माण भी कराया गया है, यदि उक्त सड़क बंद हो जाती है तो कृष्णा नगर व रविशंकर शुक्ल नगर में आने जाने वाले लोगो को काफी समस्याएँ उत्पन्न होगी।
वार्ड के पार्षद अब्दुल रहमान ने आयुक्त से मांग की है कि उक्त सड़क को बिक्री करने के संबंध में उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषी अधिकारियो को दण्डित करते हुए मुख्य सड़क बेरहमी पूर्वक क्षति करने पर भूखण्ड स्वामी अमित कुमार शुक्ला व अश्वनी कुमार शुक्ला के विरुद्ध दाण्डिक मामला बनाकर कार्यवाही कर मुख्य सड़क पर खोदे गये गड्ढो को भरवा कर पुनः डामरीकरण कराया जाये, अन्यथा विवश होकर वार्डवासियो के साथ उक्त स्थल पर, साकेत भवन के सामने धरना प्रदर्शन कर अनशन किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी नगर पालिक निगम कोरबा की होगी।