कोरबा(आधार स्तंभ) : दो अलग-अलग गांव में पति ने पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा fir दर्ज कर विवेचना की जा रही है
पहली पीड़ित महिला पाली थाना अंतर्गत ग्राम परसदा निवासी सुरेश गोड़ की पत्नी है। झाडू पोछा लगाने का काम करती है। करीब 14 वर्ष पूर्व गांव के ही सुरेश गोड के साथ प्रेम विवाह की है। माह फरवरी 2024 से पीड़िता अपने पति सुरेश गोड से अलग होकर सरपंच बालाराम आर्मो द्वारा दिए गए कोठार वाला घर में अकेली रह रही है। 31 अगस्त को सुबह 7 बजे पति सुरेश गोड ने पत्नी के घर ग्राम परसदा में आकर घर चलने की बात कही तब समाज के चार प्रमुख को बैठक करा कर ले चलो, कहने पर पति सुरेश के द्वारा गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं पास में रखे डंडा से मारपीट किया गया तथा बाल को पकड़ कर गली में खींचते हुए लाया और घसीटा जिससे चोट लगी है। पुलिस ने पति पर धारा 115(2), 296, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला भी पाली थाना क्षेत्र के ग्राम लाफा गोदिलहा पारा का है। पीड़िता पत्नी अपने परिवार के साथ यहां रहती है तथा रोजी मजदूरी का काम करती है। 30 अगस्त की रात्रि 9 बजे अपने घर में थी उसी समय पति राजेश रोहिदास बस्ती की तरफ से शराब पीकर घर आया और पत्नी (पीड़ित) से शराब पीने के लिये 100 रुपये मांगा। पत्नी द्वारा पास में पैसे नहीं है, कहां से दूंगी कहने पर पति ने तुम मुझे पैसे नहीं दे रही हो कहकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का तथा ईंट से फेंक कर मारपीट किया है। ससुर ने बीच बचाव किया। पुलिस ने धारा 115 (2) ,296 ,351(2) bns के तहत जुर्म दर्ज किया है।