निहारिका टॉकीज में हंगामा, दर्शकों ने टिकट के पैसे लिए वापस

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के निहारिका मल्टीप्लेक्स सिनेमा गृह में आज पहले शो के दौरान दर्शकों ने काफी हंगामा किया।

यहां टिकट कटा कर भीतर पहुंचे दर्शकों को पिक्चर तो देखने को मिली लेकिन एसी, पंखा सब कुछ बंद होने कारण भीषण गर्मी में झूलसते रहे। महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। पसीने से तरबतर दर्शकों ने हो- हल्ला करते हुए एसी, कूलर, पंखा चलाने की बात कही तो उन्हें बताया गया कि बिजली गुल है और जनरेटर खराब है लेकिन परदे पर पिक्चर चल रही थी। इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा करते हुए बाहर निकाल कर टिकट काउंटर पर टिकट वापस कर अपने पैसे ले लिए। बता दें कि मोर छइयां भुइयाँ -2, 24 मई को रिलीज हुई है और इस शो का आज दूसरा दिन है।

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -