नेशनल हाईवे ठेकेदार की जारी हैं मनमानी, रोज लग रहा जाम,आम जनता परेशान

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा-चाम्पा मार्ग पर ग्राम पताढ़ी में लैंको गेट के सामने एक सप्ताह से हर शाम को लगभग डेढ़ से दो घंटे तक जाम लग रहा है। इससे आने-जाने वालों को काफी ज्यादा समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जाम जो लगता है, नेशनल हाईवे के ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है। रास्ते में एप्रोच सडकों का डामरीकरण नहीं करने के कारण डस्ट का गुबार रहता हैं।

वहीं दूसरी बड़ी लापरवाही लैंको द्वारा किया जा रहा है। लैंको में जो हाईवा से कोयला परिवहन होता हैं जो समय पर खाली नहीं हो पाता इसलिए सडक पर हाईवा को दोनों तरफ खडी करके हाईवा चालक घूमते रहते हैं। बिना चालक के खडी गाडियों को कौन साईड लगायेगा। जनता की समस्या से न तो लैंको के अधिकारियों को कोई मतलब है और न ही एन एच के ठेकेदारों को।

Latest News

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने 3 करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक की...

सक्ती, 02 जनवरी 2025// महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -