नेशनल हाईवे ने ली एक और बलि, ठेकेदारों की लापरवाही से गई एक और युवक की जान

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : नेशनल हाईवे ने ली एक और युवक की जान। बरपाली बस स्टैंड से कुछ दूरी पर हुआ हादसा। पता नहीं और कितनों की बलि लेगी नेशनल हाईवे?

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कोरबा चाम्पा नेशनल हाइवे में बरपाली बस स्टैंड से कुछ दूरी पर खराब सड़क और धूल के गुबार की वजह से बरपाली निवासी पुरुषोत्तम कैवर्त की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। रात में अज्ञात वाहन द्वारा युवक को ठोकर मार दी गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुरुषोत्तम कैवर्त बरपाली निवासी रमेश कैवर्त का पुत्र था जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष थी।

ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे 149 b  के निर्माण की जिम्मेदारी गावर कंस्ट्रक्शन को दी गई है और यह कंपनी निर्माण कार्य में अपने भर्राशाही रवैए के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के ठेकेदारों द्वारा हाइवे निर्माण के नियमों को दरकिनार रखते हुए मनमाने तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। डाइवर्ट सड़क और सर्विस रोड को डामरीकरण नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से दिन रात धूल का गुब्बार उड़ते रहता है। सड़क पर पानी का छिड़काव भी इस ढंग से किया जाता है कि आधे घंटे में फिर वही हाल हो जाता है। आलम यह है कि रात तो रात दिन में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है सामने से आने वाली गाड़ियां एकदम नजदीक आने पर दिखाई देती है। जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है। कल रात जिस जगह पर दुर्घटना हुई है उसके 100 मीटर के क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें पहले भी चार पांच लोगों की जान जा चुकी है। लगातार दुर्घटना की खबर आने के बाद भी एन एच आई के अधिकारी और प्रशासन का रवैया सुस्त है।

अभी भी नेशनल हाईवे बनने में कई माह का समय और लगना है तब तक न जाने कितने निर्दोषों की और बलि चढ़नी है। कल के दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। अगर जनता सड़क पर उतर गई तो एन एच के अधिकारी और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

Latest News

गेवरा की बेटी अंजिता ने व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा में हासिल की सफलता, बनी सिविल जज

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले गेवरा परियोजना की रहने वाली अंजिता खूंटे ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -