न्यायाधिपति भादुड़ी के द्वारा की जाएगी नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : आज 13 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कर कमलों से नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ एवं दीप प्रज्ज्वलन का कार्यकम जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी तथा अधिवक्तागणों की गरिमामयी उपस्थिति मे किया जायेगा।

- Advertisement -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय कटघोरा, पाली एवं करतला हेतु 19 खण्डपीठ एवं राजस्व न्यायालय हेतु 23 खण्डपीठ का गठन किया गया है। यह नेशनल लोक अदालत में हाईब्रिड लोक अदालत होगी। जो पक्षकार इस लोक अदालत में किसी कारण से उपस्थित होने में असमर्थ है, वे वर्चुअल मोड के माध्यम से लोक अदालत में शामिल हो सकते है। पक्षकारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नेशनल लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस हेतु लोक अदालत के इस अवसर पर अधिवक्तागणों तथा उनके पक्षकारों से यह अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत मे उपस्थित होकर राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कर लोक अदालत का लाभ उठाकर प्रकरण का निराकरण समझौते के आधार पर करते हुए लोक अदालत को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करे।

Latest News

कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रेलर ड्राइवर घायल

कटघोरा (आधार स्तंभ) :  अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कटघोरा के तानाखार बरपाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -