पति ने सुन ली कॉल रिकॉर्डिंग, उतारा अपने पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट

Must Read

दीपका पुलिस ने सुलझाया हरदीबाजार रोड किनारे मिली लाश का मामला

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) : हत्या के आरोपी दयाशंकर यादव पिता स्व. धनीराम यादव 30 वर्ष,ग्राम दादर थाना दीपका व सतीश यादव पिता स्व. रामरतन यादव 29 वर्ष,ग्राम कटरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
दरअसल, 1 मार्च को सूचक ने थाना दीपका थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 7370 का चालक अजय भार्गव दीपका-हरदीबाजार मार्ग में 19 नंबर कांटा के पास गढ्डा के कीचड़ में मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 20/2024 धारा 174 जाफौ. के तहत दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनो द्वारा मृतक का अवैध संबंध ग्राम मांगामार निवासी संदेही की पत्नि के साथ होना और उसी अवैध संबंध के कारण अजय भार्गव की हत्या की शंका जाहिर किये थे। इसी आधार पर दीपका पुलिस द्वारा प्रकरण को हत्या का मानकर गंभीरता से विवेचना की जा रही थी।

संदेही को थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक का अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध एवं फोन में बातचीत का रिकॉर्डिंग को सुनने पर आक्रोश में आकर अजय भार्गव की हत्या करने का प्लान बनाया और दिनांक घटना को मोटर सायकिल में अपने ममेरा भाई के साथ आकर अजय भार्गव को हाथ झापड़ से मारना व कीचड़ में दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक युवराज तिवारी, एएसआई मंगतु राम मरकाम, परमेश्वर सिंह राठौर, अश्वनी निरंकारी, आरक्षक शेख शहबान, विनोद रात्रे, मुकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest News

कैबिनेट की बैठक में आज हो सकता है ओबीसी आरक्षण पर निर्णय

रायपुर (आधार स्तंभ) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे महानदी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -