पत्नि के हत्यारा को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Must Read

 

- Advertisement -

🔻पत्नि के हत्यारा को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

🔻आरोपी अपने विवाहिता पत्नि को मारपीट कर पूर्व में भगा दिया है।

🔻आरोपी 6 माह पूर्व ही मृतिका को पत्नि बनाकर अपने घर लाया था।

अपराध क्रमांक 215/2024 धारा 103 (1), बीएनएस

 

कोरबा (आधार स्तंभ) :  मोरगा के मर्ग क० 89/2024 धारा 194 बीएनएसएस के जांच दौरान घटना स्थल व शव निरीक्षण कथन वारिसान, तथा कथन पंचान लिया गया। जांच पर पाया कि आरोपी द्वारा अपने विवाहिता पत्नि राम बाई को आये दिन मारपीट करने से इसकी पत्नि राम बाई परेशान होकर पिछले 02 साल से अपने मायके ग्राम कोदवारी में रहना और जिसकी तरफ से 3 लड़की है। आरोपी द्वारा काम करने अंबिकापुर की तरफ जाना एवं आरोपी द्वारा 06 माह पूर्व मृतिका सुनीता कंवर को अंबिकापुर तरफ से पत्नि बनाकर घर लाना पाया गया। दिनांक 06.11.2024 दिन बुधवार को आरोपी अपनी पत्नि से मोरगा बाजार साथ चलने बोलकर आरोपी, अपनी पत्नि सुनीता कंवर और लड़की सोनिया के साथ तीनो अपने घर से मोरगा बाजार जाने के लिये घर से निकले थे। आरोपी की पत्नि सुनीता कंवर द्वारा कटघोरिया घर के पास अपने पति को तबियत खराब होने की बात बोलकर मोरगा बाजार नही जाने की बात बताने पर आरोपी अपनी लड़की के साथ मोरगा बाजार गये थे। आरोपी मोरगा बाजार से अपनी लड़की के साथ मोरगा बाजार कर घर वापस आया तो घर में इसकी पत्नि सुनीता कंवर घर में नही थी तब आरोपी अपनी दूसरी लड़की सोमिया के साथ अपनी पत्नि को ढूढ़ने

निकले थे। आरोपी की पत्नि कटघोरिया के घर में खाट पर सोते मिली जिसे दोनो बाप बेटी पकड़कर घर ला रहे थे। इसकी पत्नि चलने फिरने में असमर्थ होने से आरोपी अपने पत्नि के हाथ पकड़ कर घर ला रहा था जो दोनो पति पत्नि रोड में गिर गये थे। गिरने से आरोपी के दाहिने आँख के पास चोट लगा है। आरोपी रात्रि में अपनी पत्नि को अपने साथ घर लाकर अभी तक खाना नही बनाये हो कहकर हाथ मुक्का एवं लात सीने एवं चेहरे में मारपीट किया जिससे मृतिका को अंधरूनी गंभीर चोट लगने मृतिका की मृत्यु हो गया था।

मृतिका की शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा से पी०एम० कराया गया। चिकित्सा

अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा अपने शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्या करने से होना लेख करने पर मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति०पु०अधीक्षक महोदय श्रीमति नेहा वर्मा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर को घटना के बारे में अवगत कराया गया उनके मार्गदर्शन में सहायक उप निरी० भीम सेन यादव के नेतृत्व में हमराह स्टाफ मोरगा के द्वारा 24 घण्टे के भीतर मामले के आरोपी लब्दू उर्फ लाबडू सिंह बिंझवार उम्र 35 साल साकिन ग्राम अरसिया नवाटिकरा चौकी मोरगा थाना बांगो जिला

कोरबा (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां आरोपी लब्दू उर्फ लाडू सिंह बिंझवार उम्र  न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया । 

उक्त मामले में सउनि भीम सेन यादव, प्रआर0 417 सुरेश मणि सोनवानी, आर0 455 देवेन्द्र पैकरा, आर0 63 महिपाल सिंह, आर0 745 संजय कुमार साहू एवं आर0 679 शिव कुमार चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।

Latest News

गेवरा की बेटी अंजिता ने व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा में हासिल की सफलता, बनी सिविल जज

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले गेवरा परियोजना की रहने वाली अंजिता खूंटे ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -