परिवहन विभाग से हटाए गए शशिकांत कुर्रे सहित सात अफसर

Must Read

रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) : राज्‍य सरकार ने मंगलवार शाम परिवहन विभाग में पदस्‍थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की सेवाएं आरटीओ से वापस ले ली है। आरटीओ से हटाए गए राप्रसे के अफसरों को जिलों में अपर, संयुक्‍त और डिप्‍टी कलेक्‍टर के पद पर पदस्‍थ किया गया है। वहीं इनके स्‍थान पर नए अफसरों को परिवहन में भेजा गया है।

आरटीओ से हटाए गए अफसरों में शैलाभ कुमार साहू, कीर्तिमान सिंह राठौर, दुष्‍यन्‍त कुमार रायस्‍त, वीरेंद्र सिंह, अनुभव शर्मा, शशिकांत कुर्रे और भूपेंद्र कुमार गांवरे शामिल हैं। रिसाली निगम आयुक्‍त आशीष देवांगन को रायपुर का क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। विनय कुमार सोनी को अंबिकापुर आरटीओ की जिम्‍मेदारी दी गई। सोनी अभी दुर्ग में संयुक्‍त कलेक्‍टर हैं। गरियाबंद के संयुक्‍त कलेक्‍टर दुलीचंद बंजारे को जगदलपुर आरटीओ बनाया गया है।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -